बंद कमरे में मिला युवक का सड़ा-गला शव, दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को दी थी सूचना
भोपाल। मिसरोद थाना पुलिस ने जाटखेड़ी इलाके में एक फ्लैट के कमरे से युवक का शव बरामद किया। शव करीब चार-पांच दिन पुराना होने के कारण सड़-गल गया था और उससे दुर्गंध आ रही थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर छानबीन शुरू कर दी है। युवक इस फ्लैट में किराये से रहता था और पांच दिन से बाहर नहीं निकला था। दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने युवक के स्वजनों को घटना के बारे में सूचना दे दी है।
मिसरोद थाने के एएसआइ मुकेश बेडरे ने बताया कि मूलत: छत्तीसगढ़ का रहने वाला 32 वर्षीय अमनदीप पुत्र कुलदीप सिंह होरा जाटखेड़ी स्थित फार्चून सिटी कांप्लेक्स में किराए के फ्लैट में अकेला रहता था। बुधवार दोपहर को फ्लैट से दुर्गंध आने के कारण पड़ोसियों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी थी।
पुलिस किसी तरह से दरवाजा खोलकर फ्लैट के अंदर पहुंची, तो एक कमरे में पलंग पर युवक का सड़ा-गला शव मिला। पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच में पता चला है कि युवक किसी प्राइवेट कंपनी के लिए काम करता था। वह पिछले कुछ समय से वर्क फ्राम होम कर रहा था।