देश

बेवफाई का ऐसा बदला…भाड़े के गुंडों से बॉयफ्रेंड पर करवाया एसिड अटैक, फिर पुलिस के सामने बिलख पड़ी प्रेमिका

धड़कन फिल्म का ये डायलॉग को आपने सुना ही होगा. फिल्म में सुनील शेट्टी अपनी एक्स गर्लफ्रेंड यानि शिल्पा शेट्टी के लिए यह डायलॉग मारते हैं. लेकिन ऐसा रियल लाइफ में भी हुआ है. जी हां, दिल्ली में जब एक्स बॉयफ्रेंड ने किसी और से सगाई कर ली तो गुस्साई प्रेमिका ने उसके साथ कुछ ऐसा करने की कोशिश की जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया. प्रेमिका अब को इस कृत्य के लिए जेल ही हवा खानी पड़ सकती है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. क्या है पूरा मामला चलिए जानते हैं…

निहाल विहार इलाके में 30 साल की महिला ग्राफिर डिजाइनर ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड पर एसिड अटैक करवाने की कोशिश की. इसके लिए उसने भाड़े के तीन गुंडे हायर किए. पहले एक्स बॉयफ्रेंड ओमकार जो कि खुद भी पेशे से ग्राफिक डिजाइनजर है, उसका भाड़े के गुंडों ने रेकी की. फिर 19 जून को जब वो कहीं जा रहा था तो बाइक सवार तीनों गुंडों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया. उसके चेहरे पर एसिड फेंकने की भी कोशिश की. हालांकि, ओमकार किसी तरह एसिड से बच गया. वारदात को अंजाम देकर गुंडे वहां से फरार हो गए.

24 साल के ओमकार ने इसकी शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू की. घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की सहायता से बाइक का नंबर पता लगाया गया. सोमवार को पुलिस ने एक गुंडे विकास को गिरफ्तार कर लिया. उसने फिर बताया कि एक महिला ग्राफिक डिजाइनर ने उनसे यह सब करवाया था. पुलिस ने फिर तिलक नगर में रहने वाली महिला ग्राफिक डिजाइनर को भी गिरफ्तार कर लिया. महिला ने फिर रोते-रोते पूरी कहानी पुलिस को सुनाई.

फोटो वायरल करने की धमकी

बताया कि उसका ओमकार के साथ पिछले तीन सालों से अफेयर था. लेकिन ओमकार ने उससे ब्रेकअप करके किसी और युवती से सगाई कर ली. यह बात वो बर्दाश्त न कर पाई. पहले तो उसने ओमकार को समझाने की कोशिश की. लेकिन ओमकार उसे धमकी देने लगा कि वो उसकी अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा. प्रेमी के मुंह से ऐसे शब्द सुनकर वो बिल्कुल ही टूट गई. फिर उसने प्लानिंग की कि वो ओमकार को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शेगी. इसलिए उसने ओमकार पर हमला करवाया. एसिड की बोतल भी उसी ने गुंडों को दी थी.

दो आरोपियों की तलाश जारी

फिलहाल महिला और एक गुंडे को गिरफ्तार कर लिया गया है. ओमकार पर हमला करने वाले अन्य दो फरार आरोपियों हर्ष उर्फ ​​बाली और रोहन की तलाश जारी है. पुलिस अब इस केस में आगामी कार्रवाई कर रही है. ओमकार ने महिला को क्या सच में धमकाया था या नहीं, इसका भी पता लगाने की कोशिश जारी है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button