टेक्नोलॉजी

Instagram पर पोस्ट हाइड तो कर देते हैं, दोबारा शो करने का क्या है प्रोसेस?

कई बार इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो-वीडियो या स्टोरी को आर्काइव करना पड़ जाता है. लेकिन कुछ पोस्ट गलती से भी हाइड हो जाती हैं. ऐसे में ज्यादातर लोगों को पोस्ट हाइड करना तो आता है लेकिन उसे दोबारा प्रोफाइल पर शो करना नहीं आता है. इसलिए यहां हम आपको बताएंगे कि आप अपनी आर्काइव पोस्ट को रिकवर कैसे कर सकते हैं. स्टोरी को रिकवर करना आसान होता है क्योंकि आर्काइव सेक्शन में डेट के हिसाब से स्टोरी शो हो जाती हैं.

इन्हें यहां से आर्काइव से हटाने का ऑप्शन शो होता है. लेकिन पोस्ट जैसे रील या किसी फोटो को आर्काइव से हटाकर रिकवर करना है तो नीचे इसका प्रोसेस पढ़ें.

Archive Post को कैसे करें रिकवर?

आर्काइव पोस्ट को रिकवर करने के लिए बस आपको अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर जाना है. इसके बाद ऊपर राइट साइड में बनी थ्री लाइन पर क्लिक करें. क्लिक करने के बाद सेटिंग के ऑप्शन पर जाएं. यहां पर आपको आर्काइव्ड का ऑप्शन शो होगा. इस ऑप्शन पर क्लिक करें इसके बाद आपको यहां पर डेट के हिसाब से सभी आर्काइव स्टोरी शो हो जाएंगी. अब आप जो स्टोरी रिकवर करना चाहते हैं वो रिकवर कर सकते हैं.

पोस्ट और रील्स ऐसे करें रिकवर

अब सवाल आता है कि पोस्ट और रील्स को कैसे रिकवर करें? इसके लिए सबसे ऊपर बीच में लिखे Posts Archive के ऑप्शन पर क्लिक करें यहां पर आपको तीन ऑप्शन शो होंगे. इसमें पोस्ट, स्टोरी और लाइव शामिल हैं. आपको रील्स रिकवर करनी हैं तो रील्स के ऑप्शन पर क्लिक करें, रील प्ले करें सबसे ऊपर राइट साइड में बनी थ्री डॉट पर क्लिक करें. यहां पर आपको सबसे ऊपर Show on profile का ऑप्शन शो होगा इस पर क्लिक करें. बस इसके बाद वो पोस्ट, रील आपकी प्रोफाइल पर शो होने लगेगी.

लाइक कमेंट नहीं होंगे गायब

इस प्रोसेस को फॉलो करके आप अपनी आर्काइव पोस्ट को फिर से अपनी प्रोफाइल पर शो कर सकते हैं. इसके बाद उस पोस्ट पर लाइक- व्यू या कमेंट वैसे ही आना शुरू हो जाएंगे जैसे पहले आ रहे थे. इसके अलावा जितने लाइक-कमेंट उस पोस्ट पर थे वो वैसे ही शो होंगे.

Back to top button